हिमाचल में आपदा की घड़ी में भारतीय वायु सेना देवदूत बनकर सामने आई है

हिमाचल में आपदा की घड़ी में भारतीय वायु सेना देवदूत बनकर सामने आई है

DPLN ( रिकांगपिओ )
1 अगस्त । भारतीय वायुसेना के जवानों द्वारा प्रदेश के अति दुर्गम क्षेत्रों में फंसे पर्यटकों निकालने, स्थानीय लोगों ,भेड़ पालको को राशन व दवाइयां पहुंचाने का कार्य निरन्तर जारी है। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा आज किन्नौर जिला की सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना तथा अर्ध सैनिक जवानों को राशन व दवाइयां पहुंचाई गई। भारी बारिश के कारण हुये भूस्खलन से किन्नौर जिला के सांगला घाटी के कई गावं व सीमावर्ती क्षेत्रों की सेना व अर्द्ध सैनिक बलों की चौकिया के रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं । भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा आज 13000 से 15000 फुट की ऊंचाई पर स्थित खान दुमती,व निथल थाच में 1.95 टन राशन व आवश्यक दवाईयां पहुंचाई गई। सेना के हेलीकॉप्टर से इस दौरान 11 अस्वस्थ सैनिको को भी सुरक्षित निकाला गया।

error: