पर्यटन नगरी कसौली में प्रेस क्लब ने किया पौधरोपण का आयोजन

पर्यटन नगरी कसौली में प्रेस क्लब ने किया पौधरोपण का आयोजन

DPLN( सोलन )
5 अगस्त। प्रेस क्लब कसौली द्वारा शनिवार को पर्यटन नगरी कसौली में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कसौली बस स्टैंड के नजदीक पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने पौधरोपण स्थल पर देवदार व सिल्वर ओक के पौधे रोपे।
इस मौके पर कसौली छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि जबकि एसडीएम कसौली गौरव महाजन ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस अभियान में भाग लिया। मुख्यातिथि देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रेस क्लब कसौली द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन कर एक सराहनीय प्रयास किया हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह के पौधरोपण अभियान चलाकर प्रकृति का संरक्षण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज जो आपदाएं हो रही है, यह उसी बात का नतीजा की हम प्रकृति का संरक्षण नही कर रहे हैं। प्रकृति से हमें शुद्ध हवा, शुद्ध वातावरण मिल रहा है, इसलिए हमें इसका संरक्षण करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि एसडीएम गौरव महाजन ने कहा कि प्रेस क्लब कसौली द्वारा प्रकृति संरक्षण को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है। यदि हम प्रकृति का संरक्षण करेंगे, तो वह आने वाले समय में हमारे लिए बहुत लाभदायक होगा।
प्रेस कसौली के अध्यक्ष मनमोहन वशिष्ठ ने कहा कि आज प्रेस क्लब कसौली की ओर से कसौली में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे देवदार व सिल्वर ओक के पौधे रोपे गए। प्रेस क्लब कसौली आगामी दिनों में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य करता रहेगा।
इस दौरान नाहरी पंचायत के प्रधान हिमांशु गुप्ता, कसौली छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह, कसौली थाना प्रभारी यशपाल शर्मा, पूर्व छावनी उपाध्यक्ष राजीव भारती, छावनी वन रक्षक बाबूराम, स्थानीय निवासी अमित गुप्ता, रोटरी क्लब कसौली के पूर्व अध्यक्ष पंकज जैन, सुमित तंवर, लेखा अधिकारी लोनिवि मंडल कसौली विकास शर्मा, प्रेस क्लब कसौली के संरक्षक सुंदरलाल, वरिष्ठ उपधायक्ष नवीन सूद, उपाध्यक्ष टेकराज, महासचिव जयदेव अत्री, सहसचिव जितेंद्र कुमार आदि अनेकों मौजूद रहे।

error: