मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत बैठक का आयोजन
DPLN( किन्नौर )
10 अगस्त। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के प्रभावशाली कार्यन्यवन के दृष्टिगत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त तोरूल रवीश की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के सभी मदों जैसे बाल देखभाल संस्थान में भोजन, वस्त्र, बिस्तर, शिक्षा व शिक्षण प्रवास, सामाजिक सुरक्षा व कैरियर काउंसलिंग जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि 18 से 27 वर्ष के अनाथ बच्चों के लिए उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा के लिए ट्यूशिन फीस, आवास सुविधा, विवाह अनुदान के लिए 02 लाख रुपये या विवाह पर होने वाला खर्च, गृह निर्माण हेतु, कोचिंग के लिए एक मुश्त एक लाख रूप की सहायता, स्वरोजगार के लिए एक मुश्त दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा भूमिहीन अनाथों के लिए तीन बिसवा भूमि व तीन लाख रुपये दीए जाएंगे। योजना के तहत जिला किन्नौर में 0 से 27 साल के 51 व्यक्तियों की पहचान की गई है।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार गौतम ने बताया कि इस योजना के तहत उच्च शिक्षा हेतु 4 आवेदन, व्यवासायिक प्रशिक्षण के लिए एक, कोचिंग के लिए दो और गृह निर्माण का एक मामला प्राप्त हुआ है तथा सभी मामलों पर एसओपी के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।इसके साथ ही उपायुक्त महोदया ने प्रधानमंत्री जनविकास योजना की बैठक की भी अध्यक्षता की।
इसके उपरान्त उपायुक्त ने आई.टी.बी.पी ग्राउंड रिकांग पिओ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा सभी संबंधित विभागों को समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे। इस दौरान रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अतरिक्ति विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी, सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट, डीएसपी भावानगर नरेश शर्मा, सीएमओ डाॅ. सोनम नेगी, उपनिदेशक उच्चतर, तहसीलदार कल्पा कंचन, विशेष आमंत्रित सदस्य ग्राम पंचायत तेलंगी के प्रधान, प्रीतम नेगी कोठी गांव से तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।