आरकेएस के तहत चढ़ियार अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च होंगे 25 लाख 35हजार – किशोरी लाल
DPLN ( बैजनाथ )
11 अगस्त । रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के तहत सिविल अस्पताल चढ़ियार में चालू वित वर्ष में 25 लाख 35 हजार विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं पर 25लाख 35 हजार 600 रुपये की राशि व्यय की जाएगी। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने चढ़ियार सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को मुफ्त ईलाज और मुफ्त दवाई उपलब्ध करवाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में लोगों को मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है । उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को सुदृढ़ कर सभी प्रकार की आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि फिटनेस प्रमाण पत्र की फीस 100 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये , प्राथमिक चिकित्सा हेतु प्रशिक्षण की फीस 300 रूपये से बढ़ाकर 350 रूपये ,और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र की फीस 100 रूपये से बढ़ाकर 150 रूपये की गई है। इस अवसर पर एसडीएम बैजनाथ देवी चंद ठाकुर, बीएमओ महाकाल डॉक्टर दिलावर देओल, नायब तहसीलदार अभिराय सिंह , एमओ चढ़ियार मितुल राणा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, मीडिया प्रभारीअमित शर्मा , जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार, प्रधान ससाई प्रेमजीत, प्रधान चढ़ियार बबली देवी, प्रधान भीरडी विजय कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग राहुल ठाकुर, एसडीओ जल सक्ति विभाग दीप सिंह, एसडीओ विद्युत विभाग ओम प्रकाश, एएसआई चढ़ियार राजपाल, गुलबतन राणा, विजय कुमार, गुलाब राणा, विनोद राणा, समीर राणा, निर्मल राणा, करतार चंद, शशि राणा, अश्विनी राणा, हरीश कुमार, चरित राणा, संजीव कुमार, सुभाष राणा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।