पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी : किशोरी लाल

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी : किशोरी लाल

DPLN ( बैजनाथ )
12 अगस्त । मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत जरूरी है और हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। सीपीएस ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धानग में आंवले का पौधा रोपित किया । उपस्थित लोगों द्वारा भी लगभग 50 औषधीय पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने वन कुटीर का निरक्षण भी किया।
किशोरी ने कहा कि बैजनाथ विस क्षेत्र में पौधारोपण अभियान में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ वन प्रबंधन समितियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों का भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि हरित आवरण को बढ़ाया जा सके। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण की महत्व को लेकर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये, ताकि युवा पीढ़ी को भी वनों और पौधारोपण के लिये प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान के साथ-साथ पौधों के उचित संरक्षण तथा देखभाल के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएं ताकि पौधारोपण अभियान सही मायनों में लाभदायक सिद्ध हो सके।
मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है बिना पेड़- पौधों के मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जीने में पौधा मरने में पौधा यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि मानव द्वारा वनों को अंधाधुंध काटने से आज मौसम प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिल रहे हैं। हर जगह मौसम में व्यापक परिवर्तन आया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पौधरोपण को प्रभावी ढंग से मिशन के रूप में आयोजित करें और रोपित पौधों के संरक्षण का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने वन अधिकारियों से कहा कि खाली स्थानों पर पशु पालकों चारे वाले पौधों में कचनार, ब्यूल तथा अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण का सुझाव दिया।
इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं को मौके पर निपटारा कर दिया।
ये रहे उपस्थित :-
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्बाल, एससीएफ पालमपुर ओ पी चंदेल, जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा,ब्लॉक महासचिव विकास राणा, पूर्व प्रधान धानग कमल कपूर, काका शर्मा, टेक चंद, सोनू कुमार, दीप जरियाल, रमेश कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: