राजनीति के घटिया स्तर पर उतर आए हैं मुकेश अग्निहोत्री : कश्यप

न केंद्र की मदद और न ही नेता प्रतिपक्ष की मेहनत का कर पाए सम्मान

जहां सीएम हेलीकॉप्टर से नहीं पहुंच रहे हैं, वहां नेता प्रतिपक्ष सड़क मार्ग से पहुंच जा रहे हैं

DPLN ( शिमला )

16 अगस्त। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कृष्ण नगर में घटनाल स्थल का दौरा किया और अंबेडकर भवन, सामुदायिक भवन में शरणार्थियों का हाल भी जाना। इस दौरान कश्यप ने कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया। मुकेश अग्निहोत्री राजनीति के सबसे घटिया स्तर पर उतर आये हैं। अपने मंत्रालय में अपनी न चला पाने की हताशा में वह अनाप-शनाप कुछ भी बोल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी पर उनके द्वारा लगाये गये आरोप घटिया और स्तरहीन हैं। वह हताशा में इस तरह के बयान दे रहे हैं। कश्यप ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है इसलिए वह विपक्ष पर बेतुके आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। हिमाचल के लोग कांग्रेस के इन चालों में आने वाले नहीं हैं। सांसद ने कहा कि कि इस आपदा में बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष राज्य सरकार के साथ खड़े हैं। सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। सड़कें बंद होने और रास्ते ख़तरनाक होने के बावजूद भी नेता प्रतिपक्ष सड़क मार्गों से प्रदेश के हर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। जबकि हेलीकॉप्टर उपलब्ध होने के बाद भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उन जगहों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से पहले आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। कश्यप ने कहा आपदा के जिस समय सरकार के लोग एक दूसरे की टांग खिंचाई में व्यस्त थे उस समय नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर दिल्ली जा चुके थे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर आपदाग्रस्त प्रदेश के लिए अग्रिम राहत जारी करने की पैरवी कर रहे थे। उसके अगले दिन वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ आपदा प्रभावितों से मिल रहे थे। उनके प्रयास के कारण केंद्र सरकार ने आपदा के तीसरे दिन प्रदेश को 364 करोड़ की सहायता राशि जारी कर दी। नेता प्रतिपक्ष यहीं नहीं रुके वह फिर दिल्ली गये, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मिले। नितिन गड़करी से मिलकर उन्हें हिमाचल चल कर आपदाग्रस्त इलाक़ों का दौरा करके नुक़सान को अपने आँखों से देखने का आग्रह किया। नितिन गड़करी आये और हिमाचल में आपदा से क्षतिग्रस्त हए नेशनल हाईवे और फ़ोर लेन पर खर्च होने वाले हज़ारों करोड़ के खर्च के अलावा नेशनल हाईवे से एक किलोमीटर के रेडियस में नुक़सान हुई सड़कों और पुलों को दुरुस्त करने या नई बनाने का की घोषणा की, जिस पर काम चल रहा है। इसके अलावा नितिन गड़करी ने सीआरएफ़ के तरह सड़कों को बहाल करने के लिए राज्य सरकार को चार सौ करोड़ रुपये अलग से दिए। गृहमंत्री ने पिछले हफ़्ते 190 करोड़ अलग जारी किए। केंद्रीय बलों द्वारा दुनिया के सबसे साहसिक रेस्क्यू मिशन चलाकर लोगों के जीवन की रक्षा की जा रही है। कश्यप ने कहा इतना प्रयास करने के बाद भी से मुकेश अग्निहोत्री द्वारा विपक्ष और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ख़िलाफ़ इस तरह की टिप्पणी न सिर्फ़ दुर्भाग्यपूर्ण हैं अपितु राजनैतिक घटियापन भी है। उन्हें इस तरह की हरकतों से बाज आना चाहिए और आपदा राहत के लिए ख़ुद क्या किया यह बताना चाहिए।

error: