मेजर ध्यानचंद स्मारक प्रतिभा खोज हॉकी खेल प्रतियोगिता 26 अगस्त को

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 अगस्त को ऊना में

DPLN( सोलन )
24 अगस्त। ज़िला युवा सेवा एवं खेल सोलन द्वारा 26 अगस्त, 2023 को ज़िला स्तरीय मेजर ध्यानचंद स्मारक प्रतिभा खोज हाॅकी खेल प्रतियोगिता का आयोेजन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सविन्द्र सिंह कायथ ने दी।उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट के समीप युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के खेल मैदान में किया जाएगा।सविन्द्र सिंह कायथ ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंति के अवसर पर 29 अगस्त को खेल दिवस का अयोजन किया जाता है। इस उपलक्ष्य में ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सोलन द्वारा पुरूष वर्ग में ज़िला से राज्य स्तर तक अंडर 19 हाॅकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक खण्ड से एक टीम आएगी। जिन प्रतिभागियों का जन्म वर्ष 2005 या उसके बाद हुआ है, वह इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को 26 अगस्त, 2023 को प्रातः 10.00 बजे तक अपने आयु प्रमाण पत्रों सहित कण्डाघाट खेल मैदान में पहुंचना होगा।ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने कहा कि ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 16 सदस्यीय टीम 28 व 29 अगस्त, 2023 को ऊना ज़िला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि इस टीम को विभाग द्वारा प्लेइंग किट व अन्य सामान उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभागीय नियमानुसार साधारण बस किराया अथवा भत्ता, दैनिक भत्ता प्रदान किया जाएगा।

error: