राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता तथा नारा लेखन प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता तथा नारा लेखन प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

DPLN (मंडी )
9 सितंबर। भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, मंडी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता स्लोगन लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में नर्सिंग स्कूल कि छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम का आयोजन राजकीय जनरल हॉस्पिटल के सभाग्रह मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उषा चौहान प्रिंसिपल नर्सिंग स्कूल ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अनुराधा जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रही। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शरीर के लिए संतुलित आहार बहुत जरूरी है जिसमें मिनरल्स, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट आदि का संतुलन होना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि अपना डायट प्लान बनाना चाहिए। उन्होंने पेंटिंग,नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताओं में सिमरन ने प्रथम, गीतांजलि ने दूसरा, अंशिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में दीपा ने प्रथम , नैंसी ने द्वितीय, कनिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । सभी विजेताओं को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सरिता शर्मा और पूजा शर्मा सिस्टर ट्यूटर भी उपस्थिति रही और प्रतियोगिताओं के आयोजन में सहयोग किया।

error: