राजनीतिक दलों के युक्तिकरण बारे बैठक आयोजित
DPLN (सोलन )
11 सितंबर। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियों के लिए मांगे गए सुझाव के अनुरूप संशोधन बारे राजनीतिक दलों के साथ अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने आज यहां बैठक की।
अजय यादव ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियों के संदर्भ में कोई भी आपत्ति या सुझाव अथवा प्रस्तावना 08 सितम्बर, 2023 तक मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि सुझावों के अनुरूप मतदान केन्द्रों में संशोधन प्रस्तावों की जांच कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 50-अर्की में 133 वर्तमान मतदान केन्द्रों में से 03 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 03 मतदान केन्द्र के भवन को बदला जाना है, 51-नालागढ़ में 115 वर्तमान मतदान केन्द्रों में से 02 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 03 मतदान केन्द्र के भवन, 52-दून में वर्तमान 98 मतदान केन्द्र में से 01 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 03 मतदान केन्द्र के भवन, 53-सोलन(अ.जा.) में वर्तमान मतदान केन्द्र 128 में से 01 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 09 मतदान केन्द्र भवन और 54-कसौली(अ.जा.) में वर्तमान 105 मतदान केन्द्रों में से 01 मतदान केन्द्र का अनुभाग तथा 06 मतदान केन्द्रों का भवन बदला जाना है।
बैठक में 50-अर्की में 01 नए प्रस्तावित मतदान केन्द्र, 51-नालागढ़ में 06 नए प्रस्तावित मतदान केन्द्र, 52-दून में 02 प्रस्तावित मतदान केन्द्र, 53-सोलन (अ.जा.) में 02 नए प्रस्तावित मतदान केन्द्र तथा 54-कसौली(अ.जा.) में 02 नए प्रस्तावित मतदान केन्द्र बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, संधीरा दत्ता, हितेश कुमार शर्मा, रूपेन्द्र कौर, तारा रघुवंशी, शारदा, मधु ठाकुर, कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत, आम आदमी पार्टी की रीता ठाकुर तथा भरत ठाकुर सहित तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान ठाकुर उपस्थित थे।