विधायक चंद्रशेखर ने आपदा ग्रसित लोगों का हाल जाना
DPLN (मंडी)
13 सितम्बर । धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के टौरखोला, कुन , चोलंगढ़ , भदेड़, भदरेहड़, गरौडू, बाग मझेड का दौरा करके आपदा ग्रसित लोगों का हाल जाना व प्रभावित लोगों को सरकार की तरफ से हर उचित मदद का आश्वासन दिया। विधायक चंद्रशेखर ने इन पंचायतों के सभी लोगों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया और जिनका भी नुकसान हुआ है उन जगहों पर जाकर नुकसान का मुआयना भी किया । चंद्रशेखर ने कहा कि वह संकट की इस घड़ी में तमाम आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं ।उन्होंने प्रभावित परिवार जनों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार भी पीड़ितों के राहत एवं पुनर्वास को सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है और जो भी अधिकतम सरकार कर सकती है वो इस संकट की घड़ी में सरकार की तरफ से उनके पुनर्वास के लिए किया जा जायेगा। चंद्रशेखर ने बताया कि इस बार वर्षों बाद इतनी भयंकर बरसात हुई है और पूरे प्रदेश में भयानक तबाही हुई है । उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के भी हर गांव में बरसात से करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ ,जान-माल की हानि हुई । दर्जनों मकान पूरी तरह से गिर गए हैं और सैंकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए है जो अब रहने लायक ही नहीं रहे है। चंद्रशेखर ने बताया कि सरकार हर तरह के नियमों में ढील दे रही है ताकि राहत कार्यों को गति दी जा सके। विधायक ने बताया की प्रदेश के इतिहास में पहली बार बरसात में जिन्होंने अपने घर खोए है उन बेघर लोगों को किराये पर घर उपलब्ध करवाए जाएंगे जिनका किराया प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत अब पंचायत सीधा सेल्फ डालकर एक लाख तक का डंगा लगा सकती है ताकि जो घर और अन्य संपति बचाई जा सकती है उसे बचाया जा सके। विधायक ने कहा कि प्रशासन ने बिना भेदभाव के आपदा से ग्रसित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई है और उन्होंने खुद राहत कार्यों की निगरानी की है ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति सहायता से वंचित न रह जाए। उन्होंने
राजकीय ऊच्च पाठशाला कून के क्षतिग्रस्त भवन तथा अन्य सामान को पहुँचे नुकसान के दृष्टिगत दस लाख रुपये देने की घोषणा की ।