दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में हिंदी दिवस व् पुरस्कार वितरण हेतु विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
DPLN (कंडाघाट )
14 सितंबर। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के उपलक्ष पर विशेष प्रार्थना सभा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | यह प्रार्थना सभा हिंदी में की गयी जिसमे कक्षा पहली व् दूसरी के छात्रों ने कविता गायन , पाँचवी कक्षा की भव्या नेगी व् हेतिका मेहता द्वारा हिंदी भाषा पर कविता ,कृष्भ,अम्बर शर्मा द्वारा नारा वाचन युगान द्वारा हिंदी भाषा पर विचार ,दसवीं कक्षा की छात्रा कुमारी दिव्यांजलि डोगरा ने हिंदी दिवस की महत्ता बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये गये |
स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रीना पांटा ने हिन्दी दिवस की सभी को हार्दिक बधाई दी | तदोपरांत
प्रधानाचार्या ने सह गतिविधि में एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रही मोक्षा ठाकुर, द्वितीय रही आस्था ठाकुर,तृतीय रही मनजोत व् अक्षता व् प्रनील व् जिया को सांत्वना ,लावण्या,दिव्यांश,सत्विका अनाया को भाग लेने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | दिल्ली वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल सामाजिक विज्ञान फेस्ट “विस्ता” में समूह ए० में ग्लोबल पैनेरोमा प्रतियोगिता में प्रथम रहे हिमांश,अयान वर्मा , 3डी फेज़ ऑफ़ मून प्रतियोगिता में द्वितीय रहे यशुमन, नवन्या , समूह-डी० में 3 डी मॉडल ऑफ़ रिवर सिस्टम में द्वितीय रहे ह्रदय,अमानी,अमन शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भिवानी द्वारा राष्ट्रिय स्तर पर हुई नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों भव्य मेहता ,जिया शर्मा ,आस्था ठाकुर, दिव्यांश डोगरा , स्वस्तिक शर्मा ,प्रजव्व्ल मेहता, दिव्यांश ठाकुर , प्रनील सिन्हा को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया |खेल- कूद गतिविधियों के अंतर्गत बेडमिन्टन में आदित्य ठाकुर,आदित्य राज नेगी कारनेशन सदन, खुशी ठाकुर आर्किड सदन ,आस्था ठाकुर कॉसमॉस ,दिव्यांश डोगरा कारनेशन प्रथम; कार्तिक चन्देल,मुस्कान शर्मा,
रशिका,सुजल वर्मा क्रमशः द्वितीय रहे | वही 40 मीटर कीदौड़ में महिका,अराध्य जैन प्रेप कक्षा ,सारा,अनुज पहली कक्षा,अनाया ,ऋत्विक दूसरी कक्षा ,तीसरी कक्षा,चौथी कक्षा क्रमश: प्रथम ; निहारिका, पार्थ,प्रेप कक्षा, नवन्या, हिमांश, पहली कक्षा ,राबिया,क्षिरीध दूसरी कक्षा तीसरी कक्षा,चौथी कक्षा द्वितीय स्थान ; ओशिका, लविन प्रेप ,राखी,रयांश, पहली कक्षा,शिवन्या,अयान दूसरी कक्षा ,तीसरी कक्षा,चौथी कक्षा क्रमश: तृतीय स्थान पर रहे |
80 मीटर कीदौड़ में विदिशा विहान चौधरी,तीसरी कक्षा; आद्या ठाकुर,स्वक्ष वर्मा ,चौथी कक्षा;भव्या नेगी शौर्य वर्मा पाँचवी कक्षा क्रमश: प्रथम ;सायषा,दीक्षित बंसल ,तीसरी कक्षा; मेघा ठाकुर,सरस किमटा ,चौथी कक्षा;रागा वत्स ,अम्बर शर्मा पाँचवी कक्षा क्रमश: द्वितीय ; सात्विक शर्मा धनञ्जय ठाकुर ,तीसरी कक्षा; आत्रेयी दास,सरताज ,चौथी कक्षा; भव्या शर्मा ,युगान शर्मा पाँचवी कक्षा क्रमश: तृतीय स्थान पर रहे |
शतरंज प्रतियोगिता में समूह 1 में रागा वत्स ,युगान शर्मा कक्षा पाँचवी प्रथम ;आत्रेयी दास,सवक्ष वर्मा द्वितीय ;हेतिका मेहता ,अम्बर शर्मा तृतीय, समूह 2 में दिव्यांश डोगरा,मुस्कान शर्मा प्रथम;वंश जुनेजा,अमानी अमन शर्मा द्वितीय ,दर्श चन्देल,चर्मल ग्रेवल तृतीय ;समूह 3 में ख़ुशी ठाकुर,ध्रुव अत्री ,प्रथम; कशिश,अरिसूदन द्वितीय ;प्रत्युष तृतीय स्थान पर रहे |
वहीं कैरम बोर्ड खेल प्रतियोगिता में समूह 1 में रागा वत्स,कृष्भ प्रथम;मेघा धनंजय द्वितीय;भव्या नेगी,अम्बर तृतीय ,समूह 2 में आस्था ठाकुर,दिव्यांश डोगरा प्रथम;अक्षिता,लोकेश द्वितीय ; राशिका शेखर,अभिनव तृतीय ; समूह 3 में उर्वशी,ऋषित प्रथम; नित्या चौहान,जागृत शर्मा द्वितीय ;राशी , प्रियांश तृतीय ; समूह 4 में कशिश,प्रांजल शर्मा प्रथम; ख़ुशी ठाकुर,दीपांशु शर्मा द्वितीय; स्म्रिधि, आदित्य ठाकुर क्रमशः तृतीय स्थान पर रहे |प्रधानाचार्या रीना पांटा ने उक्त सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया | इन सभी विद्यर्थियों को इन प्रतियोगिताओं में तैयार करने हेतु ,स्कूल के शिक्षक – सपना, आइरिन, ऋचा ,सुधीर, अर्चना ठाकुर व् शगुन शर्मा को हार्दिक बधाई दी व कहा कि अभी तो ये शुरुआत है आने वाले समय में कामयाबी के अनेक शिखरों पर हमे विजय पताकाएं लहरानी है |उन्होंने बच्चों व् स्कूल के समस्त कर्मचारी वर्ग से हिंदी दिवस से एक शुरुआत करने का आग्रह किया कि आज से सभी सुबह, दोपहर व् शाम के अभिवादन सुप्रभात,सुमध्यान्य, सुसन्ध्या के स्थान पर “जय हिन्द” कहें | स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष डी०आर० गुप्ता व् अन्य स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्यों ने भी इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, ,अध्यापको को हार्दिक बधाई दी|