राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने रामपुर की महिला को 2000 रुपये फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए
DPLN( किन्नौर )
14 सितंबर। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के निगुलसरी में रामपुर तहसील की कांता देवी से मुलाकात की। जिनका मकान हाल ही में हुई भारी बारिश व भूस्खंलन से पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया था तथा उनके रहने का अस्थाई बंदोबस्त स्थानीय विद्यालय में किया गया था।
उन्होंने मंत्री को बताया कि अब उनके पास रहने के लिए कोई सुरक्षित भूमि स्थाल नहीं है तथा उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने मंत्री से मुआवजा दिलवाने व उनके रहने का स्थाई प्रबंध करने के लिए निवेदन किया। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बेघर हुई कांता देवी के दुख को सुना तथा उन्हें आश्वासन दिलाया कि प्रदेश सरकार द्वारा उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने महिला को फौरी राहत के तौर पर 2000 हजार रूपये अपने निजी कोष से प्रदान किए।