आपदा को लेकर गैर जिम्मेदाराना रुख, 25 तारीख को विधानसभा का गहराव निश्चित भाजपा

आपदा को लेकर गैर जिम्मेदाराना रुख, 25 तारीख को विधानसभा का गहराव निश्चित भाजपा

DPLN( सोलन )
19 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कहा, हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था व अहंकार में ग्रसित कांग्रेस सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि वह 25 तारीख को विधानसभा का गहराव करेंगे।आपदा को मुद्दा बनाकर जनहितैषी मुद्दों से ध्यान भटका कर सरकार क्या साबित करना चाहती है। यह स्वयं अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है। जब विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा नियमों के तहत आपदा पर चर्चा का मामला विधानसभा के समक्ष रखा तो उसे नजरअंदाज कर के कांग्रेस का महिमा मंडल का प्रस्ताव ले लिया गया यह जनता के समक्ष एक धोखा है। वह विपक्ष की धरातल की आवाज को दबाने का प्रयास है।कांग्रेस चुनावी गारंटीयों पर उत्तर देने में असमर्थ हो रही थी। अब तो हालात यह है की विधानसभा में बजट के मध्य दी गई गारंटीयों से भी मुंह मोड़ रही है। अभी तो औद्योगिक इकाइयों की बिजली बढ़ोतरी का मुद्दा चर्चा में था, अब तो घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी केवल एक ही कनेक्शन पर मिलेगी जनता को भ्रमित करके सत्ता में आई यह सरकार क्या साबित करना चाहती है। यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है। आपदा में केंद्र से सहयोग की तरफ रुख करके प्रदेश सरकार आखिर साबित क्या करना चाहती है। जब के विपक्ष हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है वह केंद्र में भी बात करने के लिए तैयार है लेकिन जब तक विधानसभा में संवाद से कोई प्रस्ताव पारित नहीं होगा तब तक कुछ भी संभव नहीं है आखिर कांग्रेस क्यों भाग रही है। कभी सांसदों को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते हैं तो कभी विपक्ष को, ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में कांग्रेस की नहीं बीजेपी की सरकार है। अपनी जिम्मेवारियों से मुंख मोड़ बैठी कांग्रेस
जनता को भ्रमित कर के कांग्रेस सरकार क्या स्थापित करना चाहती है। सचिवालय से लेकर विधानसभा सत्र तक कांग्रेस अपनी प्राथमिकताएं तय नहीं कर पा रही। ना तो अभी तक सरकार के पास आपदा पीड़ितों का कोई आंकड़ा है ना उनकी सूचियां सहयोग के लिए जब विधायक आवास उठाते हैं तो उन पर FIR हो जाती है। अंतर कलह से घिरीं कांग्रेस सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि वह स्वयं आपदा में है या आपदा पीड़ितों को राहत देनी है।केवल जनता को भ्रमित करके सुर्खियां बटोरना चाहती है भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि वह 25 तारीख को इनकी विफलताओं को लेकर के आम जन की आवाज उठाती हुई विधानसभा का गहराव करेगी।

error: