जायका परियोजना के तहत हुरला गाँव में जागरूकता शिविर का आयोजन

जायका परियोजना के तहत हुरला गाँव में जागरूकता शिविर का आयोजन

DPLN ( कुल्लू )
21 सितम्बर । कृषि विभाग द्वारा जायका परियोजना के तहत हुरला गाँव में जागरूकता शिविर का आयोजन कृषि विभाग द्वारा प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण परियोजना, जायका चरण-दो के तहत विकास खंड कुल्लू के हुरला गावँ में गत दिवस कृषक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I जिसमे हुरला गाँव के किसानों ने भाग लिया I जागरूकता शिविर में परियोजना प्रबंधक प्रदीप ठाकुर ने किसानों को फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना की मुख्य विशेषताएँ, प्रावधान व इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा कि फसल विविधीकरण परियोजना के तहत कृषि के क्षेत्र में आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से फसल विविधीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि, लघु सिंचाई सुविधाओं के विकास और सुधार, डेयरी, मधुमखी पालन, शीटाके मशरूम की खेती के माध्यम से आजीविका में सुधार ओर किसानों की सिंचाई एवं बाजार आधारित फसलोंत्पादन में क्षमता निर्माण आदि के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है I उन्होंने किसानों से योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत कुल्लू तथा लाहौल में अब तक कुल 21 उप-परियोजनाओं का चयन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य लघु सिंचाई योजनाओं के निर्माण से किसानों के खेतों तक नियमित रूप से सिंचाई सुनिश्चित करवाना , कृषि प्रसार व विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ साथ मूल्य शृंखला प्रबंधन व कृषि विपणन और संस्थागत विकास के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा I उन्होंने कहा किइस दौरान हुरला गाँव में बनने जा रही प्रवाह सिंचाई योजना “चगोला से चुटी बिहाली” के लिए कृषक विकास संगठन के गठन के लिए प्रेरित किया I इस जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायत हुरला के प्रधान सीता परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी रुचिका डोगरा, अंकुश शर्मा, भरत भूषण, सिमरन महंत, कुमारी जयप्रधा व मनमोहन व अन्य गाँववासी उपस्थित रहे I

error: