सुरक्षा गार्ड और एच.आर के पदों के लिए साक्षात्कार

सुरक्षा गार्ड और एच.आर के पदों के लिए साक्षात्कार

DPLN ( धर्मशाला )
21 सितम्बर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि इवान सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, शिमला द्वारा सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर व एच.आर 180 पद अधिसूचित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं व बारहवीं पास तथा एच.आर के लिए एम.बी.ए रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 36 वर्ष के बीच रखी गई है। इस साक्षात्कार के लिए महिला व पुरुष आवेदक पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए पुरुषों के लिए न्यूनतम लम्बाई 173 सेंटीमीटर, भार 60 किलोग्राम और लड़कियों के लिए 163 सेंटीमीटर लंबाई व 48 किलोग्राम भार अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 12000 रुपये से 25000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में तैनाती दी जाएगी।उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 26 सितम्बर को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय धर्मशाला, 27 को उप रोज़गार कार्यालय पालमपुर और 29 सितम्बर को उप रोजगार कार्यालय इंदौरा में सुबह 10 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418217918, 8221862918 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: