यह अंशदान आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने में मददगार साबित होगा
DPLN (शिमला )
23 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को व्यापार मंडल कंडाघाट व स्थानीय लोगो द्वारा क्षेत्र के लोगो से इक्कठे की गई 3 लाख 51 हजार रुपए की धन राशि को चेक के रूप में मुख्यमंत्री को सौंपी । बता दे कि कुछ दिन पहले व्यापार मंडल कंडाघाट व स्थानीय लोगो द्वारा क्षेत्र के लोगो से आपदा राहत कोष को लेकर धन इकठ्ठा करने को लेकर मुहिम शुरू की गई थी इस मुहिम के द्वारा क्षेत्र से 3 लाख 51 हजार रुपया एकत्रित किया गया ।कंडाघाट की ओर से मंडल अध्यक्ष विजय अग्रवाल और सलाहकार अनुराग शर्मा की उपस्थिति में आपदा राहत कोष के लिए 3.51 लाख रुपये का चेक भेंट किया। इस दौरान उनके साथ सेवा दल के प्रदेश संयोजक अनुराग ठाकुर, अजय वर्मा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कंडाघाट, विवेक अग्रवाल मनोनीत पार्षद नगर पंचायत कंडाघाट, भीम सिंह ठाकुर सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वही मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंशदान आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने में मददगार साबित होगा।