सेवा बस्ती कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान के तहत शिमला ग्रामीण के शोघी स्थित थड़ी पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित

सेवा बस्ती कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान के तहत शिमला ग्रामीण के शोघी स्थित थड़ी पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित

DPLN( शिमला )
27 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे सेवा बस्ती कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान के तहत शिमला ग्रामीण के शोघी स्थित थड़ी पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ0 सिकन्दर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

डॉ0 सिकन्दर ने प्रदेश की सुखु सरकार और उप-मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि केंद्र द्वारा दी जा रही आपदा सहायता राशि और आवास निर्माण की स्वीकृतियों का धन्यवाद करना सीखें मात्र जनता को झूठ बोलकर गुमराह ना करे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा भावना ही भाजपा का एक मात्र लक्ष्य है दूसरे राजनीतिक दलों की तरह मौकापरस्त कार्य नहीं करती। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत मोदी जी मार्गदर्शन से मेरी माटी मेरा देश, रक्तदान शिविर, आयुष्मान योजना, स्वच्छता अभियान जैसे बहुत से कार्यक्रम जनता के बीच जाकर किये जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य समरसता और भाईचारे की भावना से कार्य करना है जिससे भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मौकापरस्तों की पार्टी है जबकि भाजपा जनसेवा के भाव से कार्य करती है जिसका उदाहरण देश भर में मोदी जी के नेतृत्व में जनसेवा के कार्यों का निष्पादन किया करना है।
बिन मांगे मिले मोती
राज्यसभा सांसद डॉ0 सिकन्दर ने शिमला ग्रामीण की थड़ी पंचायत को “सांसद ग्राम आदर्श योजना “” के तहत गोद लेने की घोषणा की जिससे करोड़ों की सौगात थड़ी पंचायत को मिलने से स्थानीय जनता के चेहरे खिल उठे ।इस अवसर पर शिमला ग्रामीण से 2022 के भाजपा प्रत्याशी रवि मेहता ने सेवा बस्ती कार्यक्रम और सेवा पखवाड़े पर कहा कि भाजपा की नीति और नियत साफ है जो मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में सेवा भाव से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में निःस्वार्थ भाव से कार्य करती है जबकि कांग्रेस पार्टी ने देश में आज तक गाँधी के नाम का उपयोग अपने फायदे के लिए किया । उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के सपनो का भारत को गति देने का काम किया और आज देश की तस्वीर बदल रही है। तिलक राज ने जानकारी देते हुए कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान युवाओं ने करीब 1300 यूनिट रक्त प्रदेश भर में एकत्र किया जो जरूरतमदों के लिए ऐतिहासिक कदम है। इस दौरान टिफ़िन सहभोज का भी अजोजन किया गया जिसमें सभी ने मिलकर एकसाथ भोजन किया।


बिन मांगे मीले मोती
सांसद ग्राम आदर्श योजना के तहत शिमला ग्रामीण की थड़ी पंचायत को गोद लेने पर रवि मेहता ने आभार जताया है।* उन्होंने शोघी की थड़ी पंचायत के पवाड़ गावँ में आयोजित सेवा बस्ती पखवाड़ा कर्यक्रम में पहुचे राज्यसभा सांसद डॉ0 सिकन्दर कुमार द्वारा की गई घोषणा का स्वागत किया । रवि मेहता ने कहा कि यह हर्ष का विषय है क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात मिली है जिससे करोड़ों के विकास कार्यों को गति मिलेगी । बिन मांगे जब मोती मिले तो उपस्थित जनता के चेहरे भी खिल उठे और तालियों की गड़गड़ाहट बहुत देर बजती रही। थड़ी पंचायत के प्रधान नरेंद्र शर्मा व समस्त सदस्यों ने इस सौगात के लिए राज्यसभा सांसद का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा, मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण यशपाल ठाकुर भाजपा नेत्री आशा कश्यप, किरण बावा, प्रधान नरेंद्र शर्मा , उप प्रधान कपिल ,इंद्र ठाकुर व सोम मेहता व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।

error: