श्री जगदम्बा रामलीला मंडल सोलन की एक बैठक प्रधान मुकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित

श्री जगदम्बा रामलीला मंडल सोलन की एक बैठक प्रधान मुकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित

DPLN (सोलन )
03 अक्तूबर। श्री जगदम्बा रामलीला मंडल सोलन की एक बैठक प्रधान मुकेश गुप्ता की अध्यक्षता मे नरसिंह मंदिर सोलन मे हुई । बैठक मे निर्णय लिया गया की जगदम्बा रामलीला मंडल के 42 वे रामलीला का मंचन हर वर्ष की भाँति गंजबजार सोलन मे 13 अक्टूबर से शुरू होगा जो 24 अकतूबर तक चलेगा। रामलीला का मंचन रामलीला मंडल सोलन के स्थानीय कलाकारो द्वारा किया जाऐगा।


13 अक्टूबर 11 बजे मंच पूजन के उपरान्त गंज बजार से शोभा यात्रा निकाली जाऐगी व 14 अक्टूबर से रात्री 8 बजे से रामलीला का मंचन होगा। निर्देशक हरीश मरवाह ने आमजन से अपील की है की रामलीला के मंचन के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करे, सोलन मे होने वाली रामलीला समस्त शहरवासीयो की है इसलिए परिवार के सदस्यो व विशेषकर बच्चो के साथ आए ताकि बच्चे भी हमारे धर्म ग्रंथ रामायण के बारे मे जान सके व कलाकारो का हौंसला बुलंद हो। मरवाह ने शहर की जनता से अपील की है की अगर कोई युवक कलाकार रामलीला मे भाग लेना चाहे तो मंडल के सदस्यो से संपर्क कर सकता है। प्रधान मुकेश गुप्ता ने सोलन की जनता से अपील की है की धर्म के इस कार्य के लिए मंडल को हर वर्ष की भाँति बढचढ कर अपना योगदान दे रामलीला का मंचन एक समाजिक और धार्मिक कार्य है जो आमजन के सहयोग से ही हर वर्ष किया जाता है। गुप्ता ने कहा की रामलीला के मंचन के लिए अगर आमजन मंडल को कोई सुझाव देना चाहता है तो निसंकोच अपना सुझाव मंडल के सदस्यो को दे मंडल उस पर पररमुख्ता से विचार करेगा। गुप्ता ने कहा की मंडल के सभी सदस्य रामलीला अयोजन की तैयारीयो मे लगे है ताकि एक सुंदर, व्यवस्थित रामलीला का मंचन हो।बैठक मे प्रधान मुकेश गुप्ता, निर्देशक हरिश मरवाह, सह निर्देशक राकेश अग्रवाल कुलदीप रावत, उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, सचीव धर्मेंद्र ठाकुर सह सचिव सुमित खन्ना,कोषाध्यक्ष जगमोहन खन्ना मनोज गुप्ता, संजय वर्मा, सचीन वर्मा,मनीश मरवाह, रोहन साहनी,जय गुजराती व अन्य कलाकार व सदस्य मौजुद रहे।

error: