नेस्ले इंडिया टाहलीवाल ने वैज्ञानिक गतिविधिओं को बढ़ावा देने के लिए जिला के 6 स्कूलों में स्थापित की साईंस लैब्स

नेस्ले इंडिया टाहलीवाल ने वैज्ञानिक गतिविधिओं को बढ़ावा देने के लिए जिला के 6 स्कूलों में स्थापित की साईंस लैब्स

DPLN ( ऊना )
4 अक्तूबर । नेस्ले इंडिया लिमिटेड टाहलीवाल द्वारा जिला में वैज्ञानिक गतिविधिओं को बढ़ावा देने के लिए जिला के 6 स्कूलों में अगस्त्य साइंस लैब्स स्थापित की गई जिसका लोकार्पण नेस्ले इंडिया लिमिटेड टाहलीवाल के फैक्ट्री हेड अमित दुगल ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संतोषगढ़ में किया। इस दौदान हेड सीएसआर श्वेता अरोड़ा, मैनेजर सीएसआर मीनाक्षी बाधवा, सीनियर मैनेजर कॉरपोरेट अफेयर्स जयदीप यादव व मेजवान स्कूल के प्रिंसिपल गुरबचन धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए नेस्ले हेड अमित दुगल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर की गई।
इस मौके पर अमित दुगल ने अग्स्त्या साइंस लैब में उपस्थित विद्यार्थियो से विज्ञान की बारीकियों एवं वैज्ञानिक मॉडलों के बारे में जाना। उन्होंने विद्यार्थियो को वैज्ञानिक तौर तरीकों को अच्छे से जानकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने विद्यार्थियो को संबोधित करते कहा कि प्रत्येक वर्ष 87 विद्यार्थी पूरे भारत वर्ष में आईएएस बनते है जोकि सभी साधरण परिवारों से निकलकर आते हैं। उन्होंने कहा कि सब विद्यार्थियो को भी जीवन में मेहनत करके ऐसे मुकाम हासिल करने चाहिए ताकि आपका और आपके परिवार वालो का भविष्य सुरक्षित हो सके।इस मौके पर नेस्ले इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारी के अलावा मेजवान स्कूल के प्रिंसिपल गुरवचन लाल धीमान, प्रिंसिपल उपेंद्र राणा, प्रिंसिपल जगजीत सिंह राणा, प्रिंसिपल अश्वनी कुमार, प्रवक्ता मैडम शुभवाला, प्रवक्ता हरजीत कौर, प्रवक्ता कविता कुमारी, प्रवक्ता अंकुश वशिष्ठ, प्रवक्ता रिंपल शर्मा, मैडम मीनाक्षी शर्मा, डीपी परवीन शर्मा, नितिन कुमार, पूजा देवी, प्रवीन कुमारी, सुरेंद्र कौर, पीईटी विशाल सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: