आपदा जोखिम न्यूनीकरण बारे मैहतपुर व नंगड़ा में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
DPLN ( ऊना )
4 अक्तूबर । जिला आपदा प्राधिकरण ऊना के सौजन्य से पूर्वी कला मंच जलग्रां के कलाकारों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगड़ां तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैहतपुर में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलाकारों द्वारा गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के साथ-साथ आपदा की स्थिति में अपना व दूसरों का बचाव करने बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। नाट्य दल के ब्रह्मदास, धर्मपाल, रणवीर, अर्चना व नीतू इत्यादि कलाकारों लघु नाटक के माध्यम से आपदा के विषय में कई महत्वपूर्ण पहलुओं बारे ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
कलाकारों द्वारा आपदा की रोकथाम के लिए पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी एक समूह गान प्रस्तुत किया जिसमें विभिन्न किस्म की आपदाओं की रोकथाम के लिए पर्यावरण संतुलन के महत्व के विषय में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त नाट्य दल के कलाकारों द्वारा गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को नशा नामक सामाजिक बुराई के दुष्प्रभावों बारे भी जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त ही कलाकारों द्वारा अनेक मनोरंजन व ज्ञान वर्धन कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उल्लेखनीय है कि जिला आपदा प्राधिकरण ऊना द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य से समर्थ 2023 के तहत जिला व्यापी आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए 1 से 15 अक्टूबर 2023 तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला के विभिन्न हिस्सों में अनेक प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रमों तथा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में जिला ऊना में 4 अक्टूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगड़ा तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैहतपुर में पूर्वी कला मंच के कलाकारों द्वारा गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसी क्रम में 5 अक्टूबर को पूर्वी कलां मंच के कलाकारों द्वारा कुटलैहड़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्ह टीहरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंगाणा में, 5 अक्टूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ललड़ी तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुबोवाल में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 9 अक्टूबर 2023 को आर कला मंच के कलाकारों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदौला अंब तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भद्रकाली में, 10 अक्टूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुसाड़ा व भगत राम मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भलौन में 11 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय खड्ड व ओपटैक विद्या आईटीआई टकारला में, 12 अक्टूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गगरेट तथा घनारी में आपदा जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगड़ा की प्रधानाचार्य अंजना मल्होत्रा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकारी प्रधानाचार्य विवेक गौतम के अतिरिक्त समस्त स्टाफ सदस्य तथा संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के अलावा अनेक स्थानीय समाजसेवी व बुद्धिजीवी लोग भी मौजूद थे।