माया देवी को पुरानी पेंशन मिलने पर कंडाघाट ब्लॉक के सभी कर्मचारियों मैं खुशी की लहर

माया देवी को पुरानी पेंशन मिलने पर कंडाघाट ब्लॉक के सभी कर्मचारियों मैं खुशी की लहर

DPLN (कंडाघाट )
06 अक्तूबर।
सोलन जिला के ब्लॉक कंडाघाट के गांव नगाली की रहने वाली माया देवी जोकी बाल विकास केंद्र कंडाघाट में पर्यवेक्षिका के पद पर 13 साल की सेवा के पश्चात 28 फरवरी 2019 को अपने पद से सेवानिवृत हुई और उन्हें नई पेंशन के अंतर्गत केवल मात्र 2500 ‌रुपय पेंशन मिल रही थी इस पेंशन से वह अपने परिवार का पालन पोषण बहुत मुश्किल से कर रही थी और अब उनके परिवार में खुशियों को हिमाचल की सरकार ने उनकी झोली में डाल दी है अब उन्हें पुरानी पेंशन की तर्ज पर 39000 रुपए मिलना शुरू हो गया है उन्होंने जो सरकार का एनपीएस का शेर बनता था 778000 रुपए वह उन्होंने जमा करवाया और एक महीने के भीतर भीतर उन्हें पेंशन व कम्युटेशन मिलना शुरू हो गया है
कंडाघाट ब्लॉक के अध्यक्ष देशराज ठाकुर ने उन्हें फोन पर बधाई दी और कहां की जो वादा कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों के साथ किया था आज उन्होंने अपना वादा पूरा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कर्मचारियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है माया देवी ने फोन पर देशराज ठाकुर को कहा कि मैं पर्सनली हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल से मिलना चाहती हूं व उन्हें नेक कार्य के लिए में धन्यवाद करना चाहती हूं आज जो कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं उन्हें भी पूरा विश्वास हो चुका है कि अब पुरानी पेंशन पूरी तरह से बहाल हो चुकी है देशराज ठाकुर ने कहा कि जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उन्होंने एनपीएस का सरकार का शेयर वापस नहीं करवाया है वह जल्दी से जल्दी सरकार का शेयर जमा करवा दें ताकि उन्हें भी पुरानी पेंशन मिलना शुरू हो जाए ।

error: