20- 20 एल ई डी , रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और स्मार्ट वॉच सहित 50 लाख के नगद ईनाम गिफ्ट वाउचर और इनाम
हिमाचल की अब तक की सबसे बड़ी ऑफर
अवार्ड जीतने की खुशी में ग्राहकों के लिए लाई “शॉप एंड विन योजना
DPLN (सोलन)
09 अक्तूबर।
हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता वर्मा ज्वेलर्स सोलन ने इस वर्ष ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा दिवाली ऑफर लाया है। देश के सबसे बड़े त्योहार
दिपावली तक चलने वाली प्रदेश की इस सबसे बड़ी योजना में लाखों रूपये के उपहार ग्राहक में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्मा ज्वेलर्स सोलन के प्रबंधक निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष में यह बम्पर ईनामी योजना अपने ग्राहकों के लिए पेश की जा रही है। इस वर्ष योजना में शाप एन्ड विन के तहत बम्पर ऑफर में तीन तीन होंडा अमेज कारे महज 5000 की खरीद के साथ जीतने का ग्राहकों को अवसर प्रदान किया जस रहा है।उन्होंने बताया की कारों के साथ ही करीब 50 लाख रुपये के उपहारों के रूप में बीस एलईडी टीवी 32 ” , 2 0 रेफ्रिजरेटर ,20 वाशिंग मशीन ,20 स्मार्ट वाच, 20 एलेक्सा और 20 ट्रॉली बैग के साथ साथ अन्य भी कई ढेर सारे ईनाम ग्राहकों में वितरित किए जाएंगे। इनाम पाने के लिए हर ग्राहक को पांच हजार की खरीद पर एक ईनामी कूपन दिया जाएगा। जिसके ड्रॉ सोलन में ही हर वर्ष की तरह पारदर्शी तरीके से निकाले जाएंगे। वर्मा ज्वेलर्स के प्रबंधक निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि योजना के तहत डायमंड , सोना ओर चांदी के आभूषण खरीदने पर ग्राहकों को यह शॉप एंड विन कूपन प्रदान किए जाएंगे। जितनी अधिक खरीद होगी उसी अनुपात में कूपनों की संख्या बढ़ती जाएगी।
जिसमें ग्राहक लकी ड्रा में कारों सहित अन्य ईनाम के विजेता बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकेगे। अक्षय वर्मा ने दावा किया कि वर्मा ने बीते वर्ष 45 लाख रू की इनामी योजना लांच की थी जो प्रदेश की अब तक कि सबसे बड़ी दिवाली बम्पर योजना थी। इसका नतीजा ये हुआ कि वर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर एक दो नही बल्कि 6-6 अवार्ड मिले।इसी से प्रेरित होकर प्रबंधन ने फैसला किया कि इस वर्ष ईनामी राशि में बढ़ोतरी की जाए और निजतन इस वर्ष 50 लाख रू की इस योजना में होड़ा अमेज कारों के साथ ही लाखों रूपये की ये बम्पर योजना प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी योजना साबित होगी, ऐसी उम्मीद है।
होंडा अमेज कार के बम्पर ईनाम के लिए शॉप एंड विन योजना के कार्ड का एक हिस्सा लकी ड्रॉ के लिए एक विशेष बॉक्स में डाला जायेगा। ये बम्पर ईनाम दिवाली त्योहार के बाद तय तिथि को सभी ग्राहकों की मौजूदगी में निकाला जाएगा।
उनका कहना है कि वर्मा ज्वेलर्स में क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता। शोरूम में सिर्फ और सिर्फ हॉलमार्क के गहने केरेटोमीटर से जांच परख कर ही बेचे जाते है।शोरूम में हर वर्ग के लिए करीब हजारों वैरायटी के आभूषणों की लंबी रेंज मौजूद है। खरीददारी करने आने वालों के लिए शोरूम तक आने जाने ठहरने व पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की है कि प्रदेशभर के लोग इस बार भी दिवाली ऑफर का भरपूर लाभ उठाएंगे और वर्मा ज्वेलर्स से खरीदारी कर अपने आभूषणों की नई रेज के साथ बम्पर ईनाम का लाभ भी उठाएंगे। आशा है कि ग्राहक दिवाली और त्यौहारी सीजन पर सुखमय संसार में डायमंड, गोल्ड और सिल्वर के आकर्षक और खूबसूरत गहनों से सुसज्जित होकर खुशियों की अपार रेज को बढ़ाएंगे और वर्मा ज्वेलर्स की इस योजना से घर आंगन महकाएँगे।