जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का आयोजन

जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का आयोजन

DPLN ( कुल्लू )
09 अक्तूबर ।
राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान ’’समर्थ – 2023’’ के अर्न्तगत ज़िला के सभी विभागध्यक्षों तथा स्कूली छात्रों के लिए जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का आयोजन आज बचत भवन के बैठक कक्ष में किया गया।
इस कार्यशाला का शुभारंभ ज़िला राजस्व अधिकारी
डा गणेश ने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण के विषय में जानकारी तथा जोखिम न्यूनीकरण के तरीकों को सीखना सभी के लिए आज के समय में अति आवश्यक है।
आपदा में नुकसान को कैसे समय पर सही कदम उठाकर कैसे कम किया जाए,इसके लिहाज़ से यह कार्यशाला महत्वपूर्ण है।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में समर्थ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें सर्वश्रेष्ठ आपदा न्यूनीकरण योजना बनाने वाले स्कूल को एक लाख रुपए नकद इनाम दिया जाएगा। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीआरएफ) वर्ष 2011 से ’’समर्थ’’ अभियान चला रहा है। यह जागरूकता अभियान प्रत्येक वर्ष ’’ अंतराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस’’ 13 अक्तूबर के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में 1 से 15 अक्तूबर तक मनाया जाता है।
ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू द्वारा ’’समर्थ – 2023’’ जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में मॉकड्रिल, नुक्कड़ नाटक और जल सुरक्षा खोज एवं बचाव कार्यक्रम चलायें जा रहें है। जीबी पंत शोध संस्थान के विशेषज्ञ डॉ केसर सिंह ने पर्यावरण बदलाब भेद्यता तथा आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर विस्तृत रूप से पीपीटी प्रस्तुति दी।इसमें सभी विभागों के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।
आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए एवं आपदा प्रबंधन पर जागरूकता फैलाने के लिए सामुदायिक सहभागिता आधारित कार्यक्रम की आवश्यकता पर बल दिया गया।
कार्यशाला में ज़िला आपदा प्रबंधन अभिकरण के प्रशान्त ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा युवा स्वयं सेवियों को प्रशिक्षित करने के लिये समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि आपदा के समय इनकी सेवाओं का लाभ उठाकर जोखिम को कम से कम किया जा सके।

error: