आर्य समाज कंडाघाट का 54वा वार्षिक उत्सव 13 अक्टूबर से होगा शुरू

आर्य समाज कंडाघाट का 54वा वार्षिक उत्सव 13 अक्टूबर से होगा शुरू

DPLN (कंडाघाट )
10 अक्तूबर।महर्षि दयानंद सरस्वती की दूसरी जन्म जयंती के उपलक्ष में आर्य समाज कंडाघाट का 54वां वार्षिकोत्सव जन जागरण महोत्सव के रूप में 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ नई धर्मशाला कंडाघाट में मनाया जा रहा है । इसमें महर्षि दयानंद का भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान, वैदिक धर्म तथा संस्कृति की रक्षा में योगदान, समाज सुधार, कुरीति व पाखण्ड तथा अंधविश्वास निवारण आंदोलन तथा आध्यात्मिक जागरण हेतु चलाए गए आंदोलन आदि पर प्रकाश डाला जाएगा ।

इस अवसर पर आर्य जगत के उच्च कोटि के विद्वान स्वामी विदेह योगी जी (कुरुक्षेत्र), श्री योगेंद्र याज्ञिक वैदिक प्रवक्ता (मध्य प्रदेश), अंजली आर्या सुप्रसिद्ध भजनोपदेशिका (घरौंडा) पंडित कल्याण सिंह वेदी जी (रुड़की) के द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा ।
इस अवसर पर बोलते हुए आर्य समाज कंडाघाट के प्रधान प्रबोध चंद्र सूद ने कहा कि आप सभी इस अवसर पर सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाएं एवं अपने जीवन को सफल बनाएं ।

error: