नशे से दूर रहकर युवा पीढ़ी सशक्त समाज का करे निर्माण: पठानिया

लंज कालेज में 100 केवीए ट्रांसफार्मर का किया लोकार्पण

एससीए के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ समारोह आयोजित

DPLN ( धर्मशाला/शाहपुर )
25 अक्तूबर। नशे से दूर रहकर युवा पीढ़ी सशक्त समाज का निर्माण सुनिश्चित कर सकती है। युवाओं को पढ़ाई के साथ – साथ समाज सेवा के प्रकल्पों में भी बढ़ – चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यह उद्गार शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय लंज में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करने तथा सेंट्रल स्टूडेंट एसोसिएशन के नव नियुक्त पदाधिकारियों के शपथ समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पदों को चरणबद्व तरीके से भरने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार रोजगारपरक शिक्षा की सुविधाएं युवाओं को उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दे रही है इसी दिशा में शाहपुर में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के पहला इंस्टीट्यूट भी आरंभ किया गया है। वर्तमान समय में ड्रोन तकनीक में रोजगार के असीम अवसर हैं इसी तरह से अन्य कोर्स भी राज्य के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के साथ साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे इस के लिए रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं।इससे पहले कालेज के प्रिंसिपल एसके सोनी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सीएमओ डा सुशील शर्मा, अधिशासी अभियंता अमन चौधरी, पंचायत प्रधान तिलक, हेमराज, सुमन मैहरा, केके डोगरा, रेखा चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी विनय सिंह सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

error: