ग्राहकों के करवाचौथ पर निकले ढेरो इनाम

ग्राहकों के करवाचौथ पर निकले ढेरो इनाम

DPLN (सोलन )
1 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित एवं विश्वसनीय आभूषण विक्रेता ‘वर्मा ज्वेलर्स’ सोलन ने दिवाली बम्पर के रूप में पूरे 50 लाख के ईनाम जितने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। वर्मा ज्वेलर्ज का ये अपने ग्राहकों के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा दिवाली बम्पर ऑफर है। जिसमें एक साथ एक दो नहीं बल्कि तीन तीन होंडा अमेज कारें जितने का मौका महज 5 हजार चांदी की शॉपिंग और 25 हजार सोने व डायमंड के आभूषण की खरीद पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। धन कुबेर और माता लक्ष्मी को समर्पित हिन्दू धर्म में देश के सबसे बड़े धार्मिक त्योहार दिपावली पर्व तक चलने वाली प्रदेश की इस सबसे बड़ी योजना में लाखों रूपये के उपहार भी ग्राहको में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।


‘वर्मा ज्वेलर्स’ सोलन के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष में पेश की इस बम्पर ईनामी योजना में इस वर्ष “शॉप एन्ड विन’ ऑफर में उपहारों के रूप में 20 LED टीवी 32”, 20 रेफ़्रिजरेटर, 20 वाशिंग मशीन, 20 स्मार्ट वॉच, 20 एलेक्सा और 20 ट्रॉली बैग के साथ साथ अन्य भी कई ढेर सारे ईनाम ग्राहकों की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।


अक्षय वर्मा ने दावा किया है कि वर्मा ज्वेलर्ज ने बीते वर्ष 45 लाख रुपये की इनामी योजना लांच की थी जो प्रदेश की तब सबसे बड़ी दिवाली बम्पर योजना थी। इसका नतीजा ये हुआ कि वर्मा ज्वेलर्ज को राष्ट्रीय स्तर पर एक दो नहीं बल्कि 6 अवार्ड मिले। इसी से प्रेरित होकर प्रबंधन ने ये फैसला किया कि इस वर्ष ईनामी राशि को और बढ़ाया जाए और ग्राहकों को और अधिक लाभ दिए जाएं। बीते वर्ष जहां आल्टो कारे थी वहां 50 लाख रुपये की इस योजना में होंडा अमेज कारों को शामिल किया गया। उम्मीद है कि इस वर्ष की ये बम्पर योजना भी प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी योजना साबित होगी।


ईनाम कैसे पाएं, बड़ा ही आसान है
50 लाख के ईनाम और होंडा कार जीतने के लिए ग्राहकों को बस इतना करना होगा कि कम से कम 5 हजार चांदी की शॉपिंग और 25 हजार सोने व डायमंड के कोई भी गहने शोरूम से खरीदने होंगे। ऐसी हर खरीद पर एक ईनामी कूपन दिया जाएगा। राशि जितनी अधिक होगी कूपन उतने अधिक और जीतने की संभावना भी उतनी ज्यादा होगी। लकी ग्राहकों के लिए ड्रॉ सोलन में ही हर वर्ष की तरह पारदर्शी तरीके से निकाले जाएंगे।
वर्मा ज्वेलर्स के प्रबध निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि योजना के तहत डायमंड, सोना और चांदी के आभूषण खरीदने पर ग्राहकों को यह शॉप एंड विन कूपन प्रदान किए जाएंगे। जितनी अधिक खरीद होगी उसी अनुपात में कूपनों की संख्या बढ़ती जाएगी जिसमें ग्राहक लकी ड्रा में कारों सहित अन्य ईनाम के विजेता बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

error: