जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की त्रैमासिक बैठक का किया गया आयोजन

आधार में बायोमेट्रिक अपडेट व मोबाइल नंबर के अपडेट आदि मुद्दों पर की गई चर्चा

DPLN( किन्नौर )
9 नवम्बर। जिला किन्नौर उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट ने की । बैठक की में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट, आधार में मोबाइल नंबर के अपडेट आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
सहायक आयुक्त ने बताया कि 5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों का आधार बायोमैट्रिक अपडेट करवाना तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना अति आवश्यक है तथा जिन बच्चों ने 7 व 17 वर्ष पूर्ण होने पर अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है, उनका आधार कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। उन्होंने बताया कि 5 व 15 वर्ष के पश्चात बच्चों के चेहरे की फोटो ,मोबाइल नंबर, हाथों के फिंगर प्रिंट व पता इत्यादि आधार में अपडेट करना आवश्यक है।सहायक आयुक्त ने बताया कि दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) अपडेट करने के लिए पहचान प्रमाण पत्र एवं स्थाई पते के प्रमाण को नजदीकी आधार केंद्र में ले जाकर या ऑनलाइन पोर्टल https://uidai.gov.in के माध्यम से अपडेट किया जा सकता है तथा संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि कुछ सेवाओं के लिए जैसे डॉक्युमेंट अपडेट, आधार कार्ड डाउनलोड, आधार कार्ड पुनः प्रिंट व ईमेल या नया मोबाइल सत्यापित करने के लिए आधार के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत होना आवश्यक है।उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों द्वारा आधार बनने के बाद पिछले 10 वर्षों में अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है, उनको भी आधार अपडेट करवाना अनिवार्य है अतः वो भी अपना आधार कार्ड अपडेट करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार संबंधी कोई परेशानी न हो।
बैठक में जानकारी दी गई की दिनांक 23 मई 2023 से 07 नवंबर 2023 तक कल्पा व पूह ब्लॉक में कुल 2331 आधार डॉक्युमेंट विभिन्न पंचायतों में आधार कैंप लगाकर अपडेट किए गए हैं। जिसमें कल्पा ब्लॉक में 665 व पूह ब्लॉक में 1666 आधार डॉक्युमेंट अपडेट किए जा चुके है।
बैठक में सहायक आयुक्त द्वारा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक एजेंसी व स्वास्थ्य नामांकन एजेंसी को अपडेट कार्य पर बल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को विशेष रूप से कक्षा +1 व +2 को बायो मैट्रिक के बारे जागरूक करवाना अनिवार्य है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को आधार नामांकन केंद्र की समय समय पर औचक निरीक्षण करने व आधार अपडेट से संबंधित जानकारी का आवश्यक प्रचार करने के लिए निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी, उप निदेशक उच्च शिक्षा सुरेंद्र सिंह नेगी, शाखा प्रमुख इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक अनिल वर्मा सहित आधार निगरानी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

error: