जिला युवा कांग्रेस सोलन की बैठक आयोजित
DPLN( सोलन )
19 जनवरी। जिला युवा कांग्रेस सोलन की बैठक शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय सोलन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित ठाकुर ने की, जबकि मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी विशेष व शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी अखिल अग्रिहोत्री मौजूद रहे। इसके अलावा शिमला संसदीय क्षेत्र के चुनाव कोर्डिनेटर अविनाश मैहला विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में खासकर बूथ जोड़ो, यूथ जोड़ो अभियान और मेरा प्रथम वोट के बारे में चर्चा की गई।प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि सभी युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बूथों में जाकर हरेक बूथ में पांच युवाओं को जोड़ा जाएगा। इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और लोकसभा चुनाव में भी लाभ मिलेगा। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में जन कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि वर्तमान सरकार आम लोगों की सरकार है। ओल्ड पेंशन, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना और कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष आपदा राहत पैकेज जारी करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने युवा कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे अभियानों के बारे में बताया। कहा कि युवा कांग्रेस को अभी से मजबूती से कार्य करना होगा। शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी अखिल अग्रिहोत्री ने कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य है कि लोकसभा चुनावों से पहले ज्यादा से ज्यादा युवाओ को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा जाए, ताकि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त किया है कि जो भी दिशानिर्देश उनके द्वारा जारी होंगे, उन्हें जमीनी स्तर पर उतारने के लिए भरपूर प्रयास किये जाएंगे।
–इस मौके पर अंकुर ठाकुर, अमरदीप कौशल, गुरुदिप चौधरी, अशोक भारद्वाज, प्रिंस शर्मा, विशाल शर्मा, जय प्रकाश, विकास ठाकुर, अखिल, अमित, कोमल रघुवंशी, पुनीत नारंग, निशांत मकोल, परमिंदर, यशपाल शर्मा, सतीश, साहिल अत्रि, रितिक आदि मौजूद रहे।