जवाहर पार्क में आयोजित होगा उप-मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

समारोह आयोजन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

DPLN ( सुंदरनगर )
24 जनवरी ।
सुंदरनगर का उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जवाहर पार्क सुंदरनगर में बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में एसडीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा।
समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम सुंदर नगर गिरीश समरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित गैर सरकारी संस्थाओं व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एसडीएम सुंदर नगर गिरीश समरा ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े हर्षोल्लास के साथ जवाहर पार्क सुंदर नगर में मनाया जाएगा। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व को समाज के सभी वर्गों की सामूहिक भागीदारी से पूरे उल्लास व उमंग के साथ मनाने का भी आहवान किया।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले शिक्षण संस्थानों से देश भक्ति व लोक नृत्यों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि परेड की तैयारी स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा करवाई जाएगी। साथ ही समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को भी कहा।उन्होंने नगर परिषद को समारोह के दौरान समुचित साफ-सफाई एवं बैठने की व्यवस्था जबकि बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही जल शक्ति, पुलिस तथा अन्य सभी विभागों को भी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी विभागीय अधिकारियों से समारोह में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाने तथा समारोह को नयेपन के साथ आयोजित करने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए।बैठक में तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जयपाल शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग मोहित टंडन, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग दिनेश राणा, सीडीपीओ शिव वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी धर्मशीला, एसएमएस(कृषि) शमशेर सिंह, एसएमएस (बागवानी) डॉ○ राजेश कुमार, ईओ नगर परिषद सुंदरनगर हितेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: