सभी मतदाताओं को करना चाहिए अपने मताधिकार का प्रयोग: एसडीएम

परोल स्कूल में ‘स्वीप’ के तहत आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम

DPLN ( भोरंज )
28 फरवरी। भारत निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) के तहत बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के अलावा स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर सभी लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कहा कि भारतीय संविधान ने देश के सभी वयस्क नागरिकों को मतदान के अधिकार के रूप में एक बहुत बड़ा अधिकार प्रदान किया है। सभी पंजीकृत मतदाताओं को प्रत्येक निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण की जानकारी भी दी तथा उन्हें मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विकास खंड टौणीदेवी के बीडीओ हरिदास अत्री, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधाणी के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा, राजकीय महाविद्यालय भोरंज-कंजयाण की प्राचार्य आशा कुमारी, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य विपन कुमार, पूजा देवी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

error: