राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के पहले दिन के ऑडिशन में 62 कलाकारों ने लिया भाग
DPLN ( सुन्दरनगर )
04 मार्च ।
सुन्दरनगर राज्य स्तरीय नलवाड़ 2024 में सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए कलाकारों के चयन हेतु सोमवार 04 मार्च से उपमण्डल में ऑडिशन आरम्भ हो गए। चयन प्रक्रिया 07 मार्च तक जारी रहेगी। ऑडिशन सामुदायिक भवन सुन्दरनगर में प्रातः 11:00 बजे से आरम्भ होंगे।
यह जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम उप-समिति के संयोजक एवं उपमण्डलाधिकारी गिरीश समरा ने बताया कि ऑडिशन के पहले दिन सोमवार को विभिन्न उपमंडलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए गए।चयन प्रक्रिया में पहले दिन कुल 62 कलाकारों ने भाग लिया जिसमें सुन्दरनगर के 34, सदर मण्डी के 2, थुनाग के 2, करसोग के 6, बल्ह के 10, सरकाघाट के 1, धर्मपुर के 2 व अन्य जिलों से आए 5 कलाकारों ने चयन प्रक्रिया में अपनी प्रतिभा दिखाई।05 मार्च को सदर, कोटली, धर्मपुर, पधर, जोगिंदर नगर और सरकाघाट के कलाकारों के ऑडिशन , 06 मार्च को बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और चम्बा जबकि 07 मार्च को कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला, सोलन और सिरमौर के कलाकारों के ऑडिशन होंगे।इन ऑडिशन में जज के तौर पर गीत-संगीत व कला संस्कृति क्षेत्र की प्रतिष्ठित विभूतियों को रखा गया है जिसमें राजेश शर्मा, शशी सैनी और कुलदीप गुलेरिया शामिल हैं।