4750 करोड़ की वार्षिक ऋण योजना स्वीकृत
DPLN ( मंडी )
05 मार्च । मंडी जिले में वर्ष 2024-25 के लिए बैंकों द्वारा प्रस्तावित 4750 करोड़ रुपए के ऋण वितरण लक्ष्य को अनुमोदित किया गया है ।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सोमवार देर सायं को जिला के समस्त बैंकों द्वारा तैयार वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2024-25 को जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2024-25 में जिला में बैंकांे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों, कृषि, उद्योग, अन्य प्राथमिकता एवं गैर प्राथमिकता क्षेत्र में कुल 4750 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इसमें कृषि क्षेत्र में 2023 करोड़ रुपए, उद्योग में 1040 करोड़ रुपए, अन्य प्राथमिकता क्षेत्र मंे 694 करोड़ रुपए, गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 993 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए जाएंगे ।
उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि बैंकों द्वारा तैयार ऋण योजना से स्वरोजगार लगाने और अन्य कार्यों को लेकर जनता को बहुत लाभ होगा।
जिला अग्रणी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि ये लक्ष्य नाबार्ड द्वारा प्रस्तावित पोटेंशियल लिक्विड प्लान को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है ।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड राकेश वर्मा, जिला अग्रणी प्रबंधक संजय कुमार, जिला प्रबंधक हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अनुराग जोशी भी मौजूद रहे।