लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत तैनात नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित
DPLN ( सुंदरनगर )
11 मार्च ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात विभिन्न नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न नोडल अधिकारियों को एसडीएम ने उनके कार्य व दायित्व की विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाया जा सके।
उन्होंने उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन सुनिश्चित बनाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव को और अधिक बेहतर ढंग से संपन्न करवाया जा सके। इस मौके पर विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव संबंधी विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है तथा कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाते हुए सभी नोडल अधिकारी अपना-अपना कार्य करें।
एसडीएम ने अधिक स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर, निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए आवश्यक मैन पावर, ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य कार्य समय रहते पूर्ण कर लिए जाए। उन्होंने बताया कि सुंदरनगर विधान सभा क्षेत्र में कुल 114 मतदान केंद्र है जिसमें से दो मतदान केन्द्र पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित जाने है। सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए उचित व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान, डी एस पी सुंदरनगर भारत भूषण सहित अन्य विभिन्न नोडल अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।