डीडब्ल्यूपीएस कंडाघाट में रंगोली और पकवानों की खुशबू से सजी होली
DPLN (कंडाघाट )
24 मार्च। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में होली पर्व के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। होली कार्यक्रम में इस बार का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों के साथ आए उनके अभिभावक रहे जिन्होंने विद्यार्थियों के सृजनात्मक कौशल को स्वयं देखा और सराहा। कनिष्ठ एवम वरिष्ठ वर्ग में कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और कुकिंग विदाउट फायर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि स्कूल प्रधानाचार्या रूपाली साहा उपस्थित रहीं। कुकिंग विदाउट फायर गतिविधि में विद्यार्थियों के द्वारा घर से बनाकर लाए पकवानों की खुशबू से स्कूल परिसर महक उठा। छात्र अपने घरों से हिमाचल के प्रसिद्ध विविध व्यजंनों को बनाकर लाए थे।
जिसमें सीड़ू, चटनी, लुशके आदि व्यंजन प्रमुख रूप बनाए थे। अभिभावकों ने भी बच्चों के द्वारा बनाए व्यजंनों का लुत्फ लिया। वहीं नर्सरी के बच्चों ने पिचकारी में रंग भरकर होली मनाई। कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों ने होली के रंगों से सजे विभिन्न कार्ड बनाए। नृत्य स्पर्धाओं में होली से जुड़े गीतों पर विद्यार्थियों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। गानों की धुनों पर थिरकते बच्चों का दर्शक दीर्घा में बैठे अध्यापकों एवम विद्यार्थियों ने खूब हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर गीतों की मधुर स्वर लहरियों के बीच स्कूल परिसर में जमकर होली खेली गयी। सबने एक दूसरे को खूब रंग लगाया।
प्रतियोगिता में इन छात्रों ने मारी बाजी l नृत्य प्रतियोगिता में आद्या ने प्रथम तो अनाया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बिहान को तीसरा मिला। वहीं कुकिंग विदाउट फायर में अंबर ने पहला, युगान ने दूसरा और प्रणील ने तीसरा स्थान पाया। कार्ड मेकिंग में महिका प्रथम, मोहिजा द्वितीय और नवन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाउस वाइज प्रतियोगिताओं में ट्यूलिप, ऑर्किड और कारनेशन क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस बार की प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को अभिभावकों ने ही पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्या रूपाली साहा ने बताया कि भारतीय संस्कृति बहुआयामी रही है जिसमें कई प्रकार के उत्सव और त्योहार मनाए जाते हैं। इन त्योहारों में होली का विशेष महत्व है। इससे स्कूल में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति के प्रति ऐसे त्योहारों से रुचि जागृत होती है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन वैश्विक संस्कृति के बीच भारतीय जीवन मूल्यों के प्रति आदर का भाव पैदा करते हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डीoआरo गुप्ता, अन्य सदस्यों में प्रमोद कुमार और मुकेश राणा ने विद्यार्थियों द्वारा की गयी विविध गतिविधियों की सराहना की और कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सबको शुभकामनाएं दी।