राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला का शुभारंभ एक अप्रैल को, मेला समिति ने की तैयारियां मुकम्मल

बड़ा देव हुरंग नारायण व पहाड़ी बजीर देव पशाकोट की अगुवाई में निकलेगी देवताओं की भव्य जलेब

DPLN ( जोगिन्दर नगर )
31 मार्च। राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर का शुभारंभ एक अप्रैल को देवताओं की भव्य जलेब के साथ होगा। चौहार घाटी के आराध्य बड़ा देव श्री हुरंग नारायण व पहाड़ी बजीर देव श्री पशाकोट की अगुवाई में देवी देवताओं की भव्य जलेब निकलेगी। मेला समिति ने इस बार लगभग एक सौ से अधिक देवी देवताओं को मेला में भाग लेने का निमंत्रण दिया है।
इस बात की पुष्टि करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के शुभारंभ के लिए मेला समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर पहुंचने पर देव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट सहित अन्य सभी देवी देवताओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होने कहा कि सर्वप्रथम उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन द्वारा रामलीला मैदान में समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके बाद बड़ा देव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट की अगुवाई में देवी देवताओं की भव्य जलेब निकाली जाएगी तथा मेला ग्राउंड में उपायुक्त मंडी मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

पहली सांस्कृतिक संध्या में नितिन शर्मा मचाएंगे धमाल, गौरव कौंडल व किशन वर्मा भी करेंगे मनोरंजन
एसडीएम ने कहा कि पहली सांस्कृतिक संध्या में नितिन शर्मा अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। साथ ही गायक गौरव कौंडल व पहाड़ी गायक किशन वर्मा तथा राजेन्द्र वर्मा भी लोगों का खूब मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा स्थानीय व प्रदेश के अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि मेले के पहले दिन रन फॉर डेमोक्रेसी थीम पर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मतदाता जागरूकता पर आधारित महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

error: