द्रंग विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में 5 अप्रैल को विशेष मतदाता पंजीकरण दिवस -एसडीएम पधर

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में 5 अप्रैल को विशेष मतदाता पंजीकरण दिवस -एसडीएम पधर

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पधर)
2 अप्रैल ।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने जनसाधारण को सूचित किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत 30 – द्रंग विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं और इसके लिए द्रंग विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारी 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक घर-घर जाकर छूटे हुए व नए मतदाताओं को चिन्हित करके पंजीकरण कराने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है
उन्होंने कहा की लोकसभा निर्वाचन-2024 को मध्य नजर रखते हुए 01 अप्रैल, 2024 को जितने भी मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें है उनका मतदाता सूची में पंजीकरण करवाना अति आवश्यक है ताकि वह लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी पात्र मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि जब तक आपका नाम मतदाता सूचि में दर्ज नहीं होगा तब आप मतदान नहीं कर सकते। इस के लिए द्रंग विधान सभा क्षेत्र में 5 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों मे विशेष मतदाता पंजीकरण दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सभी पंचायत सचिवों व वुथ लैवल अधिकारियों को निर्देश दिये गए है l
उन्होंने द्रंग विधान सभा के आम जनता से अपील कि है की वह आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को मध्य नजर रखते हुए सभी इस अंतिम सु- अवसर का लाभ अवश्य उठायें और उक्त निर्वाचनों में दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे।

error: