दिव्यांग व बुजुर्ग घर बैठे डाल सकेंगे वोट : स्वाति डोगरा
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सरकाघाट )
03 अप्रैल ।
हिमाचल में लोकसभा चुनाव 2024 में 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलट के जरिए घर बैठे मतदान कर सकेंगे। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्र ज्वाली-60 व पटरीघाट-62 में मतदान जागरूकता हेतू अपने दौरे के दौरान दी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ, दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक वृद्ध व्यक्तियों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा की जाएगी। इसमें ऐसे लोगों की इच्छा पर निर्भर होगा कि वे बूथ पर डालना चाहते हैं या फिर पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि कोई युवा 01 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहा हो, तो वे अपना नाम मतदाता सूची में दिनांक 4 मई 2024 तक अवश्य दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व में पंजीकृत मतदाता भी अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभाग की वेबसाइट http://ceohimachal-nic-in में भी कर सकता है। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (VSP/Voter Helpline App(VHA) पर भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें ऑन-लाईन फार्म भी नाम दर्ज करने हेतु भरे जा सकते है।
उन्होंने मतदान केन्द्र पटरीघाट व ज्वाली में पहुँचकर जहाँ मतदाताओं को मतदान के महत्व बारे में जागरूक किया गया तो वहीं मतदान में अधिक से अधिक लोगों कि भागीदारी सुनिश्चित बनाने का भी आह्वान किया गया।
87 वर्षीय जानकी और 85 वर्षीय कौशल्या ने एसडीएम संग ली सैल्फी
इस दौरान इन मतदान केन्द्रों में स्वीप टीम द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया जिसमें “मेरा वोट मेरी ताकत”, “चुनाव का पर्व देश का गर्व” विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया। स्थानीय लोग व विशेषकर युवा सेल्फी पंवाईट को लेकर काफी उत्साहित दिखे। 85 वर्षीय स्थानीय निवासी कौशल्या व 87 वर्षीय जानकी देवी ने भी सेल्फी प्वाइंट आ कर सैल्फी ली तथा मतदान करने की शपथ ली। स्वीप टीम के द्वारा स्थानीय नागरिकों को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतू शपथ व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर कर लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ ली।
खेल व मनोरंजन कर जागरूक किए मतदाता
स्वीप नोडल अधिकारी कर्म सिंह ने बताया स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता के लिए विशेष प्रयोग किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर मतदान जागरूकता के लिए तैयार सांप-सीढ़ी खेल से उपमण्डल की सभी पंचायतों के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पटरीघाट व ज्वाली में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भदरोता के छात्र छात्राओं द्वारा गीत संगीत व भाषण से भी उपस्थित मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम स्वाति डोगरा ने सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी भेंट किए।