85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान सुविधा – एसडीएम गोहर

85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान सुविधा – एसडीएम गोहर

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़( गोहर )
5 अप्रैल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर उपमंडल अधिकारी नागरिक एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाइजर के साथ उपमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी गोहर द्वारा सभी बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए कि 18 या 18 वर्षीय से अधिक जो 1 अप्रैल को 18 वर्ष के हुए हों सभी मतदाताओं का नाम, बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें । सभी इस बैठक में सभी सुपरवाइजर को यह भी निर्देश दिए गए की सभी पोलिंग में सभी पोलिंग बूथ में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जांचना और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करें ।
सभी बीएलओ सुपरवाइजर को 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं तथा दिव्यांगजन मतदाताओं की सूची मतदान केंद्र वाइज उपलब्ध करवाईं गई तथा 12-डी फॉर्म्स की आवंटन किये। जिससे 85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांग मतदाता को घर से भी मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी। नाचन विधानसभा क्षेत्र के 126 मतदान केन्द्रों में कुल 88900 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 775 हैं तथा 1351 दिव्यांगजन मतदाता हैं।
इसके अतिरिक्त बीएलओ सुपरवाइजर को यह भी निर्देश दिए कि हर स्कूल में स्वीप के माध्यम से चलाई जा रहे कार्यक्रम गतिविधियों में लोगों, युवा मतदाताओं व बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा उसकी रिपोर्ट फोटोग्राफ व वीडियो सहित करें अधोहस्ताक्षरी कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें।

error: