स्वीप टीम ने बाल आश्रम विद्यार्थियों को मतदान के प्रति किया जागरूक

स्वीप टीम ने बाल आश्रम विद्यार्थियों को मतदान के प्रति किया जागरूक

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( अर्की/ सोलन)
6 अप्रैल। अर्की विधानसभा क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम ने बातल स्थित बाल आश्रम में विद्यार्थियों एवं नए मतदाताओं को मताधिकार तथा एक-एक वोट के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
स्वीप टीम के प्रभारी प्रो. यशपाल शर्मा और सहायक प्रभारी डॉ. हेमराज सूर्य ने बताया कि पहली बार मतदान में भाग लेने के लिए नए मतदाता उत्साहित हैं। उन्हें मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया, चुनाव आयोग द्वारा विशेष मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया गया।
इस मौके पर बाल आश्रम के अधीक्षक बिशन सिंह भी उपस्थित थे।

error: