स्वामी श्री विवेकानंद वेटरनरी फार्मासिस्ट संस्थान पुघं के विद्यार्थियों को दिया सशक्त लोकतंत्र निर्माण का संदेश

स्वामी श्री विवेकानंद वेटरनरी फार्मासिस्ट संस्थान पुघं के विद्यार्थियों को दिया सशक्त लोकतंत्र निर्माण का संदेश

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सुंदरनगर )
12 अप्रैल ।
युवा मतदाताओं को वोट बनाने व मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए स्वीप नोडल अधिकारी शिव सिंह वर्मा ने बताया कि इसी मुहिम के अंतर्गत 27-सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं में जाकर युवाओं में मतदान की अलख जगाई जा रही है। सुंदरनगर स्वीप टीम द्वारा स्वामी श्री विवेकानंद वेटरनरी फार्मासिस्ट संस्थान पुघं में जाकर युवाओं को मतदान का महत्व समझाया गया व अपने मत का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र निर्माण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को वोट बनाने संबंधित जानकारी व अन्य मतदान की जानकारियां प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा मतदान करने व उसको बढ़ावा देने की शपथ ली गई। साथ ही एक रैली निकालकर और “घर-घर साक्षरता ले जाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे”, “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” जैसे नारों के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक तथा स्वीप टीम से देवेंद्र कुमार, रजनीश गौतम, दिनेश सिंह, प्रवीन शर्मा, दिनेश शर्मा, नैना व भीमा उपस्थित रहे।

error: