स्वीप टीम ने रोपड़ी पंचायत में लोगों को बताई मत तथा मतदान की अहमियत

स्वीप टीम ने रोपड़ी पंचायत में लोगों को बताई मत तथा मतदान की अहमियत

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सरकाघाट )
19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आज स्वीप टीम ने 35 – सरकाघाट विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोपड़ी के बूथ नम्बर 8 व 9 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेल्फी प्वांइट तथा हस्ताक्षर चार्ट लगाया ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने को कहा । उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया, दिव्यांगजनों और 85 वर्ष से अधिक के आयु के मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर दी जाने वाली विशेष सुविधाओं बारे बताया तथा कहाकि जो युवा 01 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहा वे अपना नाम मतदाता सूची में 4 मई 2024 तक अवश्य दर्ज करवाएं ताकि वे लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान करने के लिए पात्र हो सकें। उन्होंने पहले से पंजीकृत मतदाताओं से अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि करने को कहा । इस अवसर पर स्वीप टीम के अधिकारी विजय गुलेरिया ने मतदाता पंजीकरण की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने वोटिंग हेल्पलाइन पोर्टल, सी.विजिल और सक्षम पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं बारे भी लोगों को बताया।
इस मौके पर रोपड़ी पंचायत की महिलाओं , नवयुवकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।

error: