देव कामेश्वर मेले में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

देव कामेश्वर मेले में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

डेली पब्लिक लाइव न्यूज ( थुनाग /मंडी )
21 अप्रैल।
“सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता” की टीम के द्वारा बाड़ा के देव कामेश्वर मेले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत एवं मेला कमेटी झुंडी तथा स्वीप टीम ने संयुक्त रूप से एसडीएम थुनाग को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यातिथि ने मेले में आयोजित की जा रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों तथा दर्शकों को आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आवाहन किया। स्वीप टीम द्वारा ग्राम पंचायत झुंडी के सहयोग से मेले में मतदाता जागरूकता हेतु स्टॉल लगाया गया जिसमें आम जनता को प्रेरित करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । स्वीप टीम ने लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा चुनाव से जुड़ी हुई भ्रांतियों का निपटान किया। तथा कहा कि पिछली बार सिराज विधानसभा क्षेत्र के 82% मतदाताओं ने मतदान किया था जिसे इस बार बढ़ाकर 85% करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अतः सिराज के सभी मतदाताओं से आवाहन है कि वे बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लें तथा दूसरों को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।जिसमें स्थानीय पंचायत के प्रधान नोक सिंह ठाकुर एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधियों व मेला कमेटी द्वारा भरपूर सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम थुनाग के साथ निकटवर्ती पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

error: