ब्वायज स्कूल नादौन में शुरू हुआ पहले दौर का पूर्वाभ्यास
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( नादौन )
24 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए एक जून को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले नादौन विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों का पहले दौर का पूर्वाभ्यास बुधवार को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन में आरंभ हुआ। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों ने भाग लिया।
इस दौरान एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अपराजिता चंदेल, तहसीलदार नादौन, तहसीलदार गलोड़, उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों तथा अन्य मास्टर टेªनरों ने पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इन अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया तथा उन्हें प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया और ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली को गहनता एवं गंभीरता के साथ समझें, ताकि एक जून को मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई तकनीकी समस्या या अनावश्यक विवाद न हो।
मतदान प्रक्रिया के पूर्वाभ्यास के साथ-साथ सभी पीठासीन, सहायक पीठासीन और मतदान अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र फार्म 12क और पोस्टल बैलेट फार्म 12 भी प्रदान किए गए, ताकि वे लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।