सुंदरनगर नगर परिषद की गाड़ियों के माध्यम से किया जाएगा मतदाताओं को जागरूक

एसडीएम गिरीश समरा ने हरी झंडी दिखाकर किया गाड़ियों को रवाना

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सुंदरनगर )
25 अप्रैल ।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर की गाड़ियों में मतदाता जागरूकता के गीत चलाकर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाते हुए एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।
बता दें कि स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा दो मतदाता जागरूकता गीतों को तैयार किया गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडो़ल में कार्यरत प्रवक्ता संगीत डॉ रजनीश गौतम ने इन गीतों को संगीतबद्ध किया है जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ में कार्यरत प्रवक्ता वाणिज्य देवेंद्र कुमार द्वारा इन गीतों को लिखा गया है। नगर परिषद की कूड़े की गाड़ियां हर वार्ड में जाकर इन गीतों के माध्यम से जनमानस में मतदान के प्रति अलख जगायेंगी।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी शिव सिंह वर्मा, इलेक्शन नायब तहसीलदार सुनील कुमार, डॉ रितेश ,इलेक्शन कानूनगो रजत बुशेहरी व स्वीप टीम के सदस्यों में देवेंद्र कुमार,रजनीश गौतम, दिनेश सिंह ,प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा ,नैना व भीमा उपस्थित रहे।

error: