डिजिटल मीडिया क्लब सोलन का संविधान आमसभा में स्वीकृत

डिजिटल मीडिया क्लब सोलन का संविधान आमसभा में स्वीकृत

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
14 जून। डिजिटल मीडिया क्लब सोलन का संविधान आम बैठक में स्वीकृत हो गया है। अब संस्था के पंजीकरण की कार्रवाई शुरू हो सकेगी। आज दोपहर सोलन के होटल पैरागॉन में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मदन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में चार नए सदस्यों की सदस्यता को आवेदन को स्क्रूटनी कमेटी को भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा डिजिटल मीडिया क्लब सोलन के नाम से एक गोडैडी से डोमेन भी खरीद लिया गया है। जिस पर भविष्य में वेबसाइट बनाई जाएगी।
आज दोपहर सोलन के मॉल रोड स्थित होटल पैरागॉन में आयोजित क्लब की आम सभा में तेजपाल नेगी ने क्लब के संविधान का प्रस्ताव सभी सदस्यों के सामने रखा जिसे थोड़ी बहुत सुझावों के बाद स्वीकार कर लिया गया। इसके अनुसार संगठन की निर्वाचित कार्यकारिणी तीन वर्ष तक के लिए चुनी जाएगी। संविधान की किसी भी धारा के बदलाव, विस्तार अथवा नए नियम उपनियम जोड़ने के लिए आमसभा को अधिकृत किया गया है। तय किया गया कि नए सदस्यों की सदस्यता के मामले स्क्रूटनी कमेटी से सौंपे जाएगा। इसके बाद ही नए सदस्यों की सदस्यता पर निर्णय लिया जाएगा। तय किया गया कि संगठन के चुनाव तीन वर्ष के लिए मान्य होंगे। इस बीच सविधान में किसी धारा में परिवर्तन या नए नियम जोड़ने के लिए आमसभा में प्रस्ताव स्वीृकत कराना होगा।बैठक में संगठन के सदस्यों की ओर से संस्था के पंजीकरण की कार्रवाई जल्दी शुरू करने के लिए संस्था के अध्यक्ष मदन लाल शर्मा को अधिकृत किया गया। संगठन की अगली बैठक जून माह के पहले सप्ताह में होगी।

error: