माँ शूलिनी मेला में सांस्कृतिक संध्याओं का विवरण

माँ शूलिनी मेला में सांस्कृतिक संध्याओं का विवरण

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( सोलन )
21 जून। सोलन में 21 जून से आरम्भ हुए माँ शूलिनी मेला-2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तीन दिन तक पहाड़ी, हिन्दी एवं पंजाबी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
प्रथम सांस्कृतिक संध्या में आज मुख्य आकर्षण सारेगामा फेम तन्मय चतुर्वेदी तथा अभिज्ञ बैंड की प्रस्तुतियां होंगी। इसके अतिरिक्त एन.जेड.सी.सी. की ओर से प्रायोजित सांस्कृतिक दल हरियाणवी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय रैप आई.डी. की भी प्रस्तुति होगी।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में 22 जून को ए.सी. भारद्वाज मुख्य आकर्षण होंगे तथा अजय तोमर व अजय चौहान अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनके अतिरिक्त मदन झाल्टा, विक्की राजटा व अरुण जस्टा भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में 23 जून को पंजाबी गायक अखिल मुख्य आकर्षण होंगे तथा अनुज शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। इनके अतिरिक्त कनक जोशी एवं युगम राणा, स्थानीय लोक नृत्य करयाला तथा एन.जेड.सी.सी. के दल की प्रस्तुतियां होंगी। अंतिम संध्या में बान्सुरी वादन व हास्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
तीनों सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय लोक कलाकारों को भी उचित अधिमान दिया गया है।

error: