प्राकृतिक आपदा से निपटने पर प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ

चार पंचायतों से 60 वॉलंटियर को दिया जा रहा प्रशिक्षण

हर संभव चुनौती से निपटने के लिए किया जा रहा वालंटियर को तैयार

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (गोहर/मंडी )
27 जून।
किसी भी प्राकृतिक आपदा व मानसून के दौरान होने वाली आपदाओं से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के द्वारा 27 जून से 29 जून तक तीन दिवसीय टास्क फोर्स स्वयंसेवक (वॉलंटियर )कार्यशाला का आयोजन आज बीडीओ कार्यालय के सभागार जिला आपदा प्रबंधन टीम व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में एसडीएम गोहर ने विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण तथा पंचायतों से आए हुए सभी वॉलिंटियर को आने वाले मानसून के मद्देनजर किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने व उनसे संबंधित बचाव व राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा आप सभी वालंटियर को प्रशिक्षण व जागरूक करने का उद्देश्य यह है कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा किसी गांव, कस्बे में आती है तो प्राथमिक बचाव व राहत कार्य वहां के लोगों के द्वारा किया जाता है इसीलिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक पंचायत से वालंटियर तैयार किया जा रहे हैं ताकि आपदा के दौरान राहत कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके ।
उन्होंने वालंटियर से कहा कि अगर आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा होती है तो आप सभी वालंटियर तुरंत सब डिविजनल आपदा प्रबंधन व्हाट्सएप ग्रुप में आपदा से संबंधित जानकारी जानकारी से विभाग को तुरंत अवगत करवाएं तथा 1077 नंबर पर भी आपदा से संबंधित जानकारी दे सकते हैं ताकि प्रशासन व वालंटियर आपसी समन्वय के साथ आपदा के दौरान बचाव और हाथ कार्यों को अधिक तेजी व सुचारू रूप से संपन्न कर सकें ताकि आपदा से हुए जान माल की क्षति को कम से कम किया जा सके ।

कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन मंडी प्राधिकरण से सर्व जिला समन्वयक अमरजीत सिंह ने उपस्थित सभी वाॅलंटियर को आपदा प्रबंधन पर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की व उनके कार्यों के प्रति उन्हें जागरूक किया उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा (भूस्खलन, भूकंप) को रोका नहीं जा सकता है लेकिन इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है अगर किसी गांव में प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुआ है तो आप वॉलिंटियर उस स्थिति में किस तरह से कार्य करना है इसके बारे में बताया गया तथा आपदा के दौरान प्रभावित हुए लोगों को रेस्क्यू करना व घायलों को प्राथमिक उपचार देने से संबंधित भी जानकारी दी गई तथा वालंटियर को बताया गया कि अपने-अपने पंचायत में भूकंपीय क्षेत्र व भूमि कटाव क्षेत्र की आपको जानकारी होनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आने से पहले लोगों को उस क्षेत्र की परिस्थितियों से अवगत किए जा सके तथा मौसम विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा मानसून के दौरान दी गई सूचना से भी लोगों को अवगत करवाएं व दी गई सूचना को गंभीरता से पालन करने के लिए कहें ।कार्यक्रम में बीडीओ गोहर सुरजीत सिंह, कानूनगो कृष्ण ठाकुर, कानूनगो खूब राम व उपमंडल गोहर के सभी पंचायत सचिव, पटवारी, लंबरदार व ग्राम पंचायत काशन, कोटला खनूला, नाण्डी, मौवीसेरी से कुल 60 वालंटियर शामिल रहे ।

error: