सांस्कृतिक संध्याओं के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( धर्मशाला / शाहपुर)
25 अगस्त। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में जिला स्तरीय दशहरा मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा, दशहरा मेले में सांस्कृतिक संध्याओं के साथ साथ इस बार खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
शाहपुर में दशहरा मेले के आयोजन की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि 12 अक्टूबर को दशहरा होगा जबकि 9 ,10 तथा 11 अक्टूबर को सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन करने किया जाएगा । बैठक में यह भी सहमति बनी कि इस बार रामेश्वरम मन्दिर शाहपुर से दशहरा मैदान तक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में कुछ नवाचार किए जाने चाहिए ताकि पिछले वर्ष की तुलना में इसे और अधिक भव्य एवं मनोरंजक बनाया जा सके। उपमुख्य सचेतक ने कहा कि कमेटी में वह सदस्य शामिल किए जाएं जो पूरी लग्न एवं सेवा भाव से अपना सहयोग तथा योगदान दें।
उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के सफल आयोजन सभी नागरिक अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करें। इससे पहले दशहरा कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने उपमुख्य सचेतक एवं बैठक में उपस्थित अन्य नागरिकों का स्वागत किया और गत वर्ष मेले की गतिविधियों के अनुभव सांझा किये। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय दशहरे के आयोजन के सन्दर्भ में अभी यह पहली ही बैठक थी । विभिन्न कमेटियों के गठन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया । इन कमेटियों में सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य शामिल होंगें ।
बैठक में नप शाहपुर की अध्यक्ष उषा शर्मा उपाध्यक्ष तहसीलदार शाहपुर दीक्षांत ठाकुर,अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, लोक निर्माण अंकज सूद, ब्लॉक काँग्रेस अध्य्क्ष सुरजीत राणा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय , कार्यकारी बीएमओ डॉ एचपी सिंह, एचआरटीसी बीओडी के निदेशक विवेक राणा, उपाध्यक्ष प्रदीप बलौरिया,नप शाहपुर के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, पार्षद शुभम, आजाद सिंह, राजीव पटियाल, जितेन्द्र सोंधी, योगिंद्र महाजन, विजय लगवाल,आशीष पटियाल, प्रभात चैधरी, सरिता सैणी अश्वनी चौधरी के इलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।