सरकारी ऐप हिम समाचार डाउनलोड पाए हिमाचल सरकार की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां—डीसी

सरकारी ऐप हिम समाचार डाउनलोड पाए हिमाचल सरकार की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां—डीसी

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
27 अगस्त ।
प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण घोषणाओं सहित हिमाचल प्रदेश सरकार की सभी खबरों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘हिम समाचार’ ऐप लांच किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी।


उन्होंने जिला बिलासपुर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि हिमाचल सरकार द्वारा सरकार की सभी महत्वपूर्ण निर्णय और कैबिनेट द्वारा लिए जाने वाले सभी फसलों की जानकारी के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लॉन्च किए गए हिम समाचार ऐप को डाउनलोड अवश्य करें। विभाग द्वारा अब तक 650 से अधिक दैनिक बुलेटिन प्रसारित किया है। जिस पर पर 8 लाख 60 हजार से अधिक व्यूज आए है।
इस ऐप में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रतिदिन शाम को 6 बजे न्यूज बुलेटिन ‘हिमाचल समाचार’ प्रसारित किया जा रहा है। इस बुलेटिन में प्रदेश सरकार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां तथा ताजा समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आम लोग ‘हिम समाचार’ ऐप को अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके रोजाना सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का बुलेटिन सुन सकते हैं।
उन्होंने सभी लोगों से ‘हिम समाचार’ ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की है।

error: