मिशन शक्ति योजना के तहत विशेष जागरूकता शिविर आयोजित

मिशन शक्ति योजना के तहत विशेष जागरूकता शिविर आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
27 अगस्त। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यह जानकारी कार्यवाहक ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन कविता गौतम ने दी।
कविता गौतम ने कहा कि जागरूकता शिविर में भारतीय न्याय संहिता, मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य प्रबंधन, कौशल विकास, करियर काउंसलिंग के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्बद्ध पारुल खजूरिया ने प्रथम जुलाई, 2024 से लागू भारतीय न्याय संहिता, 2023 के प्रावधानों के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग की डॉ. श्वेत पर्ना ने मासिक धर्म स्वच्छता तथा ज़िला समन्वयक रेनु शर्मा ने मिशन शक्ति योजना के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति योजना के तहत 100 दिनों तक चलने वाले विशेष जागरूकता अभियान का उद्देश्य बालिका के घटते लिंगानुपात में सुधार लाना तथा जन-जन को बालिकाओं तथा महिलाओं के प्रति सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
मिशन शक्ति जागरूक शिविर के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। शिविर में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

error: